धनबाद। झारखंड के धनबाद में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेन हार्वेस्टिंग और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे। लंबे समय के बाद अस्पताल प्रबंधन महत्वपूर्ण चीजों को लेकर सक्रिय हुआ है।
नवनियुक्त अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण करके इस संबंध में जानकारी ली। अधीक्षक ने बताया इन दोनों चीजों के लिए जल्द अस्पताल की ओर से काम शुरू किया जाएगा।
इन दोनों प्रस्ताव को मुख्यालय रांची के अधिकारियों के साथ भी साझा किय गया है। ज्ञात हो कि दैनिक जागरण के अभियान के तहत जिले के सबसे बड़े अस्पताल में रेन हार्वेस्टिंग की व्यवस्था नहीं होने की खबर प्रकाशित की गई थी, इसके बाद प्रबंधन सक्रिय हुआ है।
हजारों लीटर पानी को बचाया जाएगा
अस्पताल के ओपीडी भवन के नीचे रेन हार्वेस्टिंग के लिए जगह देखी गई है। अधीक्षक ने बताया कि यहां पर अलग से टंकी का निर्माण कराया जा सकता है। बरसात का पानी यहां पर संग्रह किया जाएगा।
वहीं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भी बगल में जगह देखी गई। अस्पताल के पिछले हिस्से में काफी जमीन बची हुई है। यहां पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
शौचालय, बेसिन और विभिन्न जगहों से निकलने वाले व्यर्थ पानी को यहां पर विभिन्न तकनीक के द्वारा ट्रीटमेंट किया जाएगा। इसके बाद इस पानी को पुनः शौचालय में प्रयोग के लिए लाया जा सकेगा।
सर्जरी विभाग में नहीं जमा होगी पानी
अधीक्षक ने बताया कि सर्जरी विभाग के निचले तल्ले पर होने के कारण भारी बरसात में यहां पानी जमा हो जाता है, लेकिन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनने के बाद यह स्थिति नहीं होगी।
इमरजेंसी की ओर से आने वाले पानी का भी बहाव ट्रीटमेंट प्लांट की ओर किया जाएगा। इसके लिए भवन प्रमंडल विभाग के अधिकारियों की टीम भी जल्द अस्पताल का मुहाना करेगी।