राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में हुआ. राजस्थान टीम के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग गुवाहाटी के ही रहने वाले हैं. मैच के बाद पराग फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए. साथ ही फोटोज के लिए भी पोज कर रहे थे. इस दौरान उनका सोशल मीडिया पर एक वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. जहां वह ग्राउंड्समैन के साथ सेल्फी ले रहे थे. सेल्फी लेने के बाद उन्होंने फोन ग्राउंड्समैन के हाथ में देने के बजाय हवा में उछाल दिया.




इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पराग सेल्फी लेने के बाद ग्राउंड्मैन के फोन को हवा में उछाल देते हैं. हालांकि इससे फोन को कोई नुकसान नहीं हुआ. ग्राउंड्समैन ने फोन कैच कर लिया. लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस को पराग का बर्ताव पसंद नहीं आया. जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा.
एक्स पर चेक्रिस्णासीके नाम के यूजर ने लिखा कि “रियान पराग द्वारा ये कितना बेकार बर्ताव है.” वहीं रोशेश नाम के यूजर ने लिखा कि “जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा.” हेमांगी नाम की यूजन ने लिखा कि “अभी मैंने रियान पराग का सेल्फी लेने के बाद ग्राउंड स्टाफ का फोन हवा में उछालने वाला वीडिया देखा. मतलब ये अपने आप को समझता क्या है! खुद को क्रिकेट का तीस मार खान समझ रखा है.” स्मिथियन एरा नाम के यूजर ने लिखा कि रियान पराग तुमको अभी प्लेयर के रूप में बहुत कुछ सीखना है.”
राजस्थान को मिली इस सीजन की पहली जीत, पराग पर लगा फाइन
आरआर और सीएसके के बीच रविवार को मुकाबला हुआ. जहां दो मैचों की हार के बाद राजस्थान को इस सीजन की पहली जीत मिली. राजस्थान ने सीएसके को 6 रनों से हराया. इस दौरान पराग पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख का जुर्माना लगा है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी जुर्माना लग चुका है. बीसीसीआई ने इस बार नियमों में बदलाव किया है. पहले स्लो ओवर रेट की वजह से कप्तान पर बैन भी लगता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.
