इगलास गोंडा मार्ग से 500 मीटर दूरी पर है यह जगह सड़क तीन गट्ठे चौडी है| यह सड़क दौनो तरफ से काट ली गई है| अब मौजूदा कुल एक गट्ठे की रह गई है| उस पर सिंगल वाहन निकल ने में भी परेशानी रहती है| हम सभी गांव वासी निवेदन करते हैं; मां॰ श्री मुख्यमंत्री जी से एवं डीएम व एसडीएम जी से इस सड़क को तत्काल संज्ञान में ले कर कार्य कर वाने की कृपा करें
1. पवन कुमार
2. बिनोद कुमार B.D.C
3. उत्तर प्रदेश युवा संघर्ष संगठन से जिला अध्यक्ष डा॰ रामकुमार शर्मा
मौजूद रहे
(संदीप पत्रकार)