चित्रकूट ब्रेकिंग एक बार फिर आस्था पर भारी सैलाब वही बिहार के बसंती गैस एजेंसी के बैनर तारे राम सैया मोड पर लगातार तीन दिनों तक श्रद्धालुओं को मिनरल वाटर बूंदी हलवा बिस्किट चने आदि बांटने का का किया गया लोगों का मनोबल बढ़ाने का कार्य करने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव वा बिहार के राजा साहब बांके बिहारी चतुर्वेदी के द्वारा यह कार्य लगातार विगत तीन दिनों तक किया गया और इस कार्य को देखकर लोगों ने सराहा भी आखिर क्यों ना ऐसे कामों का तो हमेशा गुणगान होता है लेकिन वही देखने को यह भी मिला है कि ऐसे कार्य करने वाले महान भी इस पृथ्वी पर कम नहीं है और चित्रकूट की पावन धरा पर ऐसे लोग हमेशा अपना योगदान देते आ रहे हैं वहीं लोगों के द्वारा यह सब प्रकार बड़ी गदगद एवं खुशी जाता रहे थे लेकिन विगत कई वर्षों से यह लगातार बसंती गैस एजेंसी के बैनर तारे तमाम उनके सहयोगियों के द्वारा यह कार्य किया जाता है और वही बातचीत के दौरान राजा साहब ने बताया है कि यह पुनीत कर हम करते रहेंगे और करना भी चाहिए