बिहार के भागलपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल की पैथोलॉजी का अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि यहां एक महिला ने पेट दर्द की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड कराया. पहले तो उसको बताया गया कि उसके ब्लैडर में केवल पथरी ही नहीं, बल्कि गर्भ में एक बच्चा भी है, लेकिन जब महिला ने दोबारा जांच कराई तो पता चला कि पेट में केवल पथरी है.
शाहकुंड खैरा गांव की महिला इशरत (35) बीते सोमवार को पेट और सिर में दर्द की शिकायत लेकर भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंची थी. यहां पर सर्जरी ओपीडी में डॉक्टरों की सलाह पर उसने अस्पताल के स्वागतो इंटरप्राइज सेंटर में अल्ट्रासाउंड जांच करवाई, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, पहले अल्ट्रासाउंड करवाने पर रिपोर्ट में बताया गया कि महिला के पेट में गॉलब्लैडर में पथरी के अलावा गर्भ में एक बच्चा भी है.
नेगेटिव आई प्रेगनेंसी रिपोर्ट
पेट में बच्चा होने की बात सुनकर महिला हैरान रह गई. फिर उसने रिपोर्ट सर्जन को दिखाई तो उन्होंने दोबारा जांच कराने की सलाह दी. महिला ने अस्पताल में ही सेंट पारस हेल्थ केयर सेंटर में अल्ट्रासाउंड करवाया, जिसके रिपोर्ट में सिर्फ गॉलब्लैडर में 18 MM का स्टोन मिला. दोनों जांच के बाद सर्जन ने महिला का यूरिन टेस्ट भी करवाया, जिसमें प्रेगनेंसी रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद महिला बीवी इशरत ने इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की.
दूसरी रिपोर्ट में निकला केवल स्टोन
महिला के पति मोहम्मद हारुन ने बताया कि मैं कोलकाता में ट्रक ड्राइवर हूं. जमीन सर्वे के काम के सिलसिले में घर आया था. इस दौरान पत्नी को सिर और पेट दर्द की शिकायत हुई तो उसे मायागंज अस्पताल में दिखाने ले आया. मुझे पहले से ही पांच बच्चे हैं. अब आगे बच्चे की कोई प्लानिंग नहीं है, लेकिन पहली जांच रिपोर्ट में पत्नी को गर्भवती बता दिया गया, फिर दूसरी रिपोर्ट में स्टोन निकला.
अल्ट्रासाउंड एजेंसी संचालक ने बताई मानवीय भूल
बता दें कि इस अस्पताल के आउटसोर्स एजेंसी के पैथोलॉजी में पहले भी कई जांच रिपोर्ट के गलत होने की बात सामने आई है. मामले में स्वागतो इंटरप्राइजेज अल्ट्रासाउंड एजेंसी के संचालक सुजीत कुमार ने कहा कि यह मानवीय भूल है. महिला के पेट में स्टोन निकला था, लेकिन पॉजिटिव फाइंडिंग की जगह फीटस फाइंडिंगलिखा गया. इसके लिए रेडियोलॉजिस्ट को शोकॉज नोटिस दिया गया है.