जानिए किस वजह से की गई हत्या…
आगरा के थाना एत्माद्दौला में एक नर्सरी में मृत पड़े मिले चांदी कारीगर की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के इस मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. ये हत्यारे और कोई नहीं बल्कि मृतक के दोस्त थे. इन तीनों के बीच चोरी की चांदी का खेल चलता था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये है मामला
बीते शनिवार को एतमद्दौला के नर्सरी में एक युवक का शव सुबह खून से लथपथ मिला था. युवक की शिनाख्त सोबरन सिंह निवासी सहपऊ हाथरस के रूप में की गई. मृतक आगरा के सर्राफा बाजार नमक की मंडी में काम करता था और चांदी कारीगर था. वह एत्माद्दौला में एक किराये के मकान में रहता था. पुलिस ने बताया कि इस घटना की जांच की गई तो आसपास के सीसीटीवी चेक किए गए. इसमें मृतक चांदी कारीगर की बाइक का पीछा स्कूटी सवार दो युवक कर रहे थे. इसके बाद छानबीन की गई तो सामने आया कि स्कूटी सवार दोनों युवक सेब का बाजार के रहने वाले थे.
चोरी की चांदी की होती थी डील
पुलिस ने जिन दो युवकों को अरेस्ट किया है उनके नाम तनवीर और मोइन था. ये दोनों सोबरन के दोस्त थे. सोबरन जहां काम करता था, वहां से चांदी चोरी करता था और इस चांदी को तनवीर और मोइन को बेचा करता था. लेकिन कुछ समय से सोबरन ने इनको चांदी देना बंद कर दिया था. इसको लेकर विवाद भी हुआ.
हत्या की साजिश रची
इसके बाद तनवीर और मोइन ने सोबरन की हत्या की साजिश रची. इसमें अपने दोस्त नाजिम को भी शामि कर लिया. 19 अक्टूबर को उन्होंने नाजिम से कहा कि सोबरन निकले तो सूचना दे. इस पर नाजिम रैकी करने लगा. जब रात को सोबरन निकला तो नाजिम ने तनवीर को इसकी सूचना दी. तनवीर और मोइन ने स्कूटी से सोबरन का पीछा किया. थाने के पास जाकर उसे रोक लिया. यहां पर पहले झगड़ा हुआ और बाद में मोइन ने सड़क पर पड़े इंटरलॉकिंग टाइल से सोबरन के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी इसके बाद वहां से भाग निकले.