अवैध खैर की लकड़ी परिवहन करते हुए बोलेरो पिकअप वाहन जप्त
आगर-मालवा, वन मंडलाधिकारी शाजापुर, हेमलता शाह, उप वन मंडलाधिकारी आगर संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन मे लक्ष्मीनारायण चौधरी वन परिक्षेत्र अधिकारी आगर, के निर्देशन में बीट बाजना के ग्राम घुरासिया-आगर मार्ग पर अवैध काष्ठ खैर से भरी बोलेरो पिकअप क्रमांक MP14GC1773 अवैध परिवहन करते हुए रात्रि 2 बजे जप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान नाके बंदी कर वाहन को जप्त किया वाहन चालक मौके से फरार हो गया। अज्ञात आरोपी के विरूद्व अवैध रूप से काष्ठ का परिवहन करने पर भारतीय वन अधिनियम 1927 कि धारा 41 एवं म.प्र. अभिवहन (वनोउपज) नियम 2000 के नियम 3 का उल्लंघन करने पर राकेश कुम्भकार बीट प्रभारी बाजना द्वारा प्रकरण पंजीबद् किया गया। प्रकरण की कार्यवाही में लाखनसिंह उप वनक्षेत्रपाल, मयंक श्रीवास्तव वनपाल, पदम कुमार परमार वनरक्षक, विपिन शर्मा वनरक्षक, अर्जुन चैहान वनरक्षक, गोविंदनारायण शर्मा वनरक्षक, छगन परमार वनरक्षक, मोहनलाल बैरागी की सराहनीय भूमिका रही





