वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा मौदहा-बिंवार मार्ग, सड़क निर्माण की मांग तेज
बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. विनय तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मौदहा से ग्राम बिंवार तक संपर्क मार्ग के पूर्ण निर्माण की मांग को लेकर दिया गया। गौरतलब है कि यह सड़क पिछले 20 वर्षों से अधूरी पड़ी है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संगठन ने कई बार इस सड़क के निर्माण के लिए अनुरोध किया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। इसी के चलते आज बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की।
वहीं ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस मार्ग की हालत अत्यंत खराब है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। विशेष रूप से बारिश के मौसम में लोगों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से स्कूली बच्चों, किसानों और स्थानीय निवासियों को आवागमन में बहुत कठिनाई होती है।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से अनुरोध किया कि सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके। इस अवसर पर बुंदेलखंड नव निर्माण सेना के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने पद यात्रा करके सड़क निर्माण को लेकर अपनी मांग को जोरदार तरीके से रखा।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोग-
एड. विनय तिवारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष), जिशान अली, कौशलेंद्र सिंह, सन्नी मिश्रा, रफाकत अली, देव यादव, घनश्याम विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, सौरभ तिवारी,शरीफुद्दीन, शिवम पांडेय, सिद्धार्थ मिश्रा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।





