प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक टीमें 26 नवम्बर तक कर सकती है आवेदन
सरायख्वाजा जौनपुर। सिद्धिकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम द्वारा जनपद स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल और बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवंबर को तिलकधारी स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता को लेकर जिला खेल कार्यालय द्वारा तैयारी पुरी कर ली गई है।
खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में जिला स्तरीय जूनियर बालक बास्केटबाल एवं जूनियर बालक/बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवम्बर, 2024 को सुबह 10 बजे से तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में आयोजित कराया जायेगा। इच्छुक टीमें अपनी प्रविष्टि 26 नवम्बर, को अपरान्ह 5 बजे तक जिला खेल कार्यालय, इन्दिरा गांधी स्पोटर्स स्टेडियम सिद्दीकपुर जौनपुर में निर्धारित प्रारूप पर अवश्य उपलब्ध करायें। बास्केटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01.01.2007 के पूर्व की न हो। टीम में खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक की संख्या 12+1 होगी। जूनियर बालक/बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता निम्नानुसार आयोजित होगी- यूथ बालक वर्ग बॉक्सिंग में जन्मतिथि 01.01.2006 से 31.12.2007 के मध्य होनी चाहिए तथा वजन 81, 57 किग्रा0, जूनियर बालक वर्ग बॉक्सिंग में जन्मतिथि 01.01.2008 से 31.12.2009 के मध्य तथा वजन 44-46, 50, 57 किग्रा0, सब-जूनियर बालक वर्ग बॉक्सिंग में जन्मतिथि 01.01.2010 से 31.12.2011 के मध्य तथा वजन 33-35, 40, 46 किग्रा0 तथा जूनियर बालिका वर्ग बॉक्सिंग में जन्मतिथि 01.01.2008 से 31.12.2009 के मध्य तथा वजन 44-46, 50 किग्रा0 होना चाहिए। खिलाड़ी आयु सत्यापन के लिए आधार कार्ड एवं हाईस्कूल का मूल प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर आयेंगे। आयु निर्धारण के लिए इन्हीं अभिलेखों को आधार माना जायेगा। विद्यालय की टीमें अपनी प्रविष्टि विद्यालय के प्रधानाचार्य या खेल अध्यापक के माध्यम से करायेंगी। प्रतियोगिता समाप्ति उपरान्त विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा। यह जानकारी डॉ0 अतुल सिन्हा क्रीड़ा अधिकारी ने दी है।