नाबालिक बच्चे चला रहे हैं ई रिक्शा एवं स्कूटी और मोटरसाइकिल
ई रिक्शा चालक बनवे के डर से शहर के मेंन बाजार पर घुसकर लगते हैं जाम ,ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से
महोबा नगर में लोग ट्रैफिक पुलिस के ढुलमुल व्यवस्था से आए दिन जाम में फंसकर वाहन चालकों को घंटा अपना समय बर्बाद करना पड़ता है क्योंकि ट्रैफिक पुलिस उस स्थान पर नजर आती है जहां पर वाहनों से धन उगाही की जा सके नहीं तो जिले में किसी भी जगह जाम लग जाए ट्रैफिक पुलिस की बला से इसलिए शहर में आए दिन किसी न किसी सड़क पर भारी जाम देखा जा सकता है एवं ट्रैफिक पुलिस के ढुलमुल रवैया की वजह से पैदल चलने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है
विदित हो कि तहसील चौराहे से नगर पालिका होते हुए मां चंडिका चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर भारी जाम आज सुबह लगा रहा और वाहन चालकों को घंटो वाहन निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी वही ट्रैफिक पुलिस दूर-दूर तक नजर नहीं आई एवं लोगों को जम के जाम में चिलचिलाती धूप में अपने वाहनों के साथ पर खड़ा रहना पड़ गया वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा साथ ही पैदल चलने वाले महेश राजू गोपाल दिनेश ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस केवल उन्हीं चौराहों पर नजर आती है जहां पर गरीब व्यक्ति गांव से अपने वाहनों के साथ निकलते हैं और ट्रैफिक पुलिस उन व्यक्तियों से अच्छा खासा धन वसूलती है क्योंकि ट्रैफिक पुलिस अपना एक ही सूत्रों