टोकन लेन देन को लेकर ईरिक्शा चालक तथा टोकन वसूली करने वाले दबंग से हुई मारपीट ई-रिक्शा चालक घायल।
महराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीते शुक्रवार को ई रिक्शा चालक को सवारी बैठा लेना भारी पड़ गया जब दबंग टोकन वसूली करने वाला अपने कई साथियों समेत ईरिक्शा चालक को लाठी डंडा तथा बेल्ट से पीट कर घायल कर दिया गया।मिली जानकारी अनुसार घटना बीते शुक्रवार दोपहर बाद 4: बजे की बताई गई है। महाराजगंज थाने में टेंपो चालकों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की मांग की है।
घटनाक्रम के अनुसार हरदोई थाना क्षेत्र बछरावां निवासी ई रिक्शा चालक राहुल पुत्र भागीरथ बछरावां से ई रिक्शा में तीन सवारियों को बैठाकर महाराजगंज गया था। जहां टैक्सी स्टैंड पर खड़े टोकन लेने वाला व्यक्ति आकाश पुत्र अमर सिंह के द्वारा टोकन की मांग की गई। इसी बीच ई-रिक्शा चालक व टोकन वसूली करने वाले से बहसबाजी होने के साथ ही गाली गलौज शुरू हो गया। पीड़ित का आरोप है कि टोकन लेने वाला युवक आकाश व अन्य चार साथियों के साथ लाठी डंडे तथा बेल्ट से पीट कर घायल कर दिया गया। जिसके पूरे शरीर पर मारपीट के निशान मौजूद है। पीड़ित ईरिक्शा चालक के द्वारा उसी दिन महाराजगंज थाने पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है। घटना को लेकर कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने बताया है की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई गई है। दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।





