इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन का 30वां कॉनक्लेव होने वाला है। ये कॉनक्लेव दो दिन यानी शुक्रवार-शनिवार को होगा। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले इस प्रोग्राम देश-दुनिया की टॉप कंपनियों के सीईओ, मैनेजमेंट गुरु, आध्यात्मिक गुरु, फौजी और संत भी शामिल होंगे। टॉप कंपनीज के सीईओ-एमडी इसमें बतौर वक्ता शामिल होंगे।
इस बार कि थीम रीइन्वेंट, इवॉल्व एंड लीड है। शहर के आंत्रप्रेन्योर्स, कंपनियों के प्रमुख और हजारों मैनेजमेंट स्टूडेंट्स ये इवेंट अटेंड करेंगे।
इन्हें दिया जाएगा लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड
आईएमए प्रेसीडेंट अखिलेश राठी ने बताया कि कॉनक्लेव में हर साल देश के एक उद्योगपति को उनके सुदीर्घ योगदान के लिए लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है। इस बार 30वें कॉनक्लेव में पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एमबी पारेख को अलंकृत किया जाएगा। यह कॉनक्लेव राष्ट्र निर्माण को समर्पित है।
वक्ता के रूप में शामिल होंगे ये दिग्गज
प्रोग्राम में वक्ता के रूप में आध्यात्मिक गुरु महात्रया रा, मैरिको लिमिटेड के हर्ष मारीवाल, टाटा इंटरनेशनल एमडी आनंद सेन, पद्मश्री सावजी ढोलकिया, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट एमडी नीलेश शाह, लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. राजेश पंत, एडेलवाइस के चेयरमैन राशेश शाह, महाराष्ट्र हाइब्रिड सीड की एमडी उषा बारवाले, लेखक संजय के जैन, साधु ज्ञानवत्सल दास, टेक महिंद्रा के इनोवेशन ऑफिसर निखिल मल्होत्रा, आरआर ग्लोबल के एमडी गोपाल काबरा, बाटा के एमडी गुंजन शाह, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के फाउंडर संजय अग्रवाल, एयरटेल पेमेंट बैंक के एमडी अनुब्रत बिस्वास, सिफी टेक्नोलॉजी के सीईएफओ एमपी विजय कुमार, एपिक फाउंडेशन के फाउंडर डॉ. सत्या गुप्ता, एएसके इन्वेस्टमेंट के सीईओ सुनिल रोहकाले, बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के एमडी अल्पेश शाह और आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय भी शामिल होंगे।