ब्यूरो चीफ महोबा दिनांक- 19.11.2024 की सायं को थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रअन्तर्गत मोहल्ला हवेली दरवाजा के पास एक बच्ची उम्र करीब 05 वर्ष के गुम हो जाने की सूचना प्राप्त हुई साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि बच्ची को एक व्यक्ति अपने साथ लेकर गया है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल स्वयं मौके पर पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के साथ बच्ची के परिवारीजनों के मध्य पहुंचे एवं उनसे वार्ता कर बच्ची को सकुशल बरादमगी किये जाने का आश्वासन दिया गया। बच्ची के सकुशल बरामदगी के लिए “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया गया जिसके तहत पुलिस टीमों (08 टीमें) को सक्रिय किया गया। अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, इस दौरान जीआरपी एवं अन्य विभागों के सहयोग से रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन अन्य स्थलों पर बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए युद्ध स्तर पर सर्च अभियान चलाया गया। जिसके परिणामस्वरूप गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है, इस अभियान में स्थानीय नागरिकों का भी पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके क्रम में पुलिस टीमों एवं स्थानीय नागरिकों के अथक प्रयास एवं परिश्रम से बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले अभियुक्त बल्लू धोबी पुत्र श्याम बाबू धोबी निवासी लौडी तिगैला पीली कोठी के पास थाना कोतवाली नगर महोबा को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु ऑपरेशन मुस्कान चालाया जा रहा है और इस ऑपरेशन का सार्थक परिणाम है कि गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद किया गया है।