हमीरपुर ब्यूरो :–
कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण के तहत सुमेरपुर ब्लाक सभागार में आयोजित गोष्ठी में प्रशिक्षक रामसागर सिंह ने किसानों को दलहन तिलहन में सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि यह सस्ती होने के साथ दललन तिलहन के लिए मुफीद है।
मंगलवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित रबी कृषि गोष्ठी में किसानों को शासन की नीतियों की जानकारी विस्तार से देते हुए सहायक कृषि विकास अधिकारी मृत्युंजय यादव ने कहा कि किसान दलहन तिलहन की बुवाई में सिंगल सुपर फास्फेट (एसएसपी) का उपयोग करें। इसमें दलहन तिलहन के लिए पोषक तत्व मौजूद हैं।
गोष्ठी में बृजेंद्र सिंह ने किसानों को फसल बीमा की जानकारी प्रदान की। राजकीय कृषि बीज भंडार के प्रभारी विक्रम सिंह ने बीजों के बारे में किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि सभी बीज शासन के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत अनुदान में उपलब्ध हैं। एडीओ कृषि उदय सिंह भदौरिया ने सभी के प्रति आभार जताते हुए किसानों को जैविक विधि अपनाने की सलाह दी। इस मौके पर कृषि रक्षा इकाई के अजित शुक्ला, महेश कुशवाहा, ओपी कुशवाहा सहित क्षेत्र से आए किसान मौजूद रहे।