विकास खण्ड सकरन में तकनीकी सहायक, रोजगार सेवक की मनमानी से मनरेगा चढ़ गई भ्रष्टाचार की भेंट




जिला सीतापुर में अजीबोगरीब कारनामा मस्टर रोल में महिलाओं के नाम फोटो में महिलाएं गायब कोई तो जवाब दें साहब कहां गई
चर्चा आज की
सकरन सीतापुर
6-3-2025
विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत अंदूनसीरपुर मे सचिव प्रधान रोजगार सेवक तकनीकी सहायक की मिली भगत करके मनरेगा व अन्य कार्यों में भी लाखों का किया गया जमकर भ्रष्टाचार जांच में भ्रष्टाचार उजागर होने के बावजूद भी नहीं हो रही कार्यवाही या भ्रष्टाचार को संरक्षण नहीं तो और क्या है ग्राम पंचायत में एक अजीबोगरीब कारनामा उजागर हुआ है जो कि मनरेगा से कराए जा रहे कार्य के मास्टर रोल नम्बर 22294 में हाजिरी महिलाओं की दिखाई जाती है लेकिन फोटो में महिलाएं गायब हैं आखिर जिम्मेदार जवाब दें कहां गई इस तरह भ्रष्टाचार करके फर्जी मस्टर रोल तैयार करके अपने चहेतों के नाम भरकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और लाखों की धनराशि भ्रष्टाचार की भेंट ग्राम पंचायत अंदूनसीरपुर में चढ़ती चली जा रही है इससे पूर्व इंटरलॉकिंग प्रकरण भी उजागर हुआ था जिसमें एक ही कार्य के तीन मस्टर रोल बनाए गए थे वहीं दूसरी तरफ कुछ दिन पहले ही मौजूदा सचिव द्वारा कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में इंटरलॉकिंग का बगैर सत्यापन कराए बगैर मानक विहीन इंटरलॉकिंग का भुगतान भी किया गया था लगातार सुर्खियां में अंदूनसीरपुर का भ्रष्टाचार छाया हुआ है लेकिन फिर भी जिम्मेदार मौन है आखिर इमानदार कर्मठ खंड विकास अधिकारी सकरन इस प्रकरण का संज्ञान लेकर जांच कर दोषियों पर करेंगे सख्त कार्यवाही आम जनमानस को काफी उम्मीदें
