केपटाउन: आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से अपनी बादशाहत को साबित की है। टी20 विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ थी जहां उसने 19 रन से मुकाबले को जीतकर छठी बार ट्रॉफी अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम सातवीं बार फाइनल में पहुंची थी। टूर्नामेंट के बीते 13 सालों में यह दूसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी हैट्रिक पूरी की है।
ऑस्ट्रेलिया की जीत में चमकी बेथ मूनी
टी20 विश्व कप में जीत छक्का जड़ने में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी का योगदान काफी अहम रहा। फाइनल मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार 74 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 54 गेंद का सामना किया जिसमें उन्होंने 9 चौके और एक छक्का भी लगाया। मूनी की इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन के स्कोर तक पहुंच पाई थी। मूनी ने अगर टीम के लिए अर्धशतकीय पारी नहीं खेली होती तो शायद ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों के लिए लक्ष्य का बचाव करना काफी मुश्किल हो सकता था।
ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 157 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने भी जोरदार प्रयास किया लेकिन वह 20 ओवर में सिर्फ 137 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
कप्तान मेग लैनिंग की चतुराई भरी इस कप्तानी के कारण उन्होंने गेंदबाजों का इस्तेमाल बहुत की सूझबूझ के साथ की जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियन बन पाई।