कोटिया गांव के गोली काण्ड में पुलिस ने मुकदमे में दर्ज आरोपियों को छोड़कर बेगुनाह को भेज रही है जेल
पीड़िता ने बेगुनाह को जेल भेजने पर पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
गणेश अग्रहरि संवाद सूत्र मंडल संवाददाता प्रयागराज
कौशांबी। जनपद कौशांबी में पुलिस विभाग से जनता त्रस्त होती नजर आ रही है जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है क्योंकि सराय अकिल थाना क्षेत्र में सीओ सहित थाना पुलिस अपराधियों को बचाने में मस्त नजर आ रही है अभी एक हफ्ता पहले मिन्हाज पुर गांव में चेरीटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक के द्वारा मानव तस्कर का आरोप लगाया गया था।उसे चायल क्षेत्राधिकारी ने राग द्वेश के चलते गलत करार दिया था।जब प्रतिवादी अंसार अहमद ने मानव तस्कर के स्थान को चिन्हित करने के लिए कहा तो पुलिस हाथ-पांव सिकोड़ कर मानव तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस के ऐसे निराले तरह तरह के खेल से सराय अकिल थाना क्षेत्र लोग त्रस्त हो गए हैं।
ताजा मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के कोटिया गांव का है । जहां 9/11/2024 को समय लगभग 11 बजें श्यामू पुत्र बाबू लाल अपने रोड वाले घर से निकल कर गांव वाले घर में सोने के लिए जा रहा था तभी रास्ते में नांद के बाग के पास गांव के ही सुन्दर आरक पुत्र राम स्वरूप व कुलदीप पाल व संदीप पाल पुत्र गण मेदी घात लगाकर बैठे थे। मौका पाकर दबंगों ने ललकार कर कहा कि श्यामू आ गया है मारो साले को बच कर जाने न पाये। आवाज को सुनकर श्यामू शोर मचाते हुए भागने की कोशिश की तब तक संदीप पाल ने गोली मार दी। गोली लगते ही श्यामू कुछ दूर जाकर जमीन पर गिर कर तड़पने लगा। श्याम को तड़पते देखकर लोगों की भीड़ लग गई और सूचना श्यामू के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचकर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध सराय अकिल थाना में लिखित तहरीर दी लिखित तहरीर पाकर सराय अकिल पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और गिरफ्तार भी किया जों सराय अकिल थाने के सीसीटीवी कैमरे में कैद है। सराय अकिल पुलिस ने नाम जद और गोली से घायल युवक के गवाही देने के बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों को छोड़कर बेगुनाह लोगों को जेल भेज रही है जब पीडिता ने नाम जद लिखित तहरीर दी है और मौके पर गोली से घायल युवक ने गवाही दिया की सुंदर आरक, कुलदीप और संदीप ने मिलकर गोली मारा है और पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है इसके बावजूद भी सोमवार को शाम के समय पुलिस ने एक बेगुनाह युवक को पकड़कर जेल भेज ज रही है।